वेतना भुकतान को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

 वेतन भुगतान को लेकर विरोध में सफाई कर्मी ने काम रोका।

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


समय पर भुगतान नहीं मिलने व न्यूनतम दर से मजदूरी कम दिए जाने के विरोध में नगर पंचायत सिंहेश्वर के सफाईकर्मी ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। सफाई कर्मी के हड़ताल पर जाने के बाद बाजार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जगह जगह कचड़ा जमा हो गया। सफाईकर्मी का आरोप है की उन्हें दैनिक मजदूरी भत्ता में 371 रुपए की जगह 270 रूपया दिया जा रहा है। वो भी समय पर नहीं मिलता है। यदि इसकी शिकायत की जाती है तो झूठा आश्वासन करीब एक वर्ष से दिया जा रहा है। जबकि बिहार सरकार ने सभी श्रेणी के मजदूरों के लिए दैनिक भत्ता जारी किए हुए है। इसके तहत अकुशल को 371 रूपया, आर्धकुशल के लिए 388, कुशल श्रमिक के लिए 474 रुपए, पूर्णतः कुशल श्रमिक के लिए 578 और लिपिक के लिए 10675 रुपए प्रतिमाह दैनिक भत्ता देने का निर्देश है। लेकिन नगर पंचायत के द्वारा उन्हें कम राशि ही भुगतान की जाती है इसलिए सभी सफाईकर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल कर्मियों कि माने तो नगर पंचायत जिस एनजीओ को सफाई का जिम्मा सौंपा है वो लगातार अपनी मनमानी करता है। इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की गई है। ताकि एनजीओ से काम छीनकर नगर पंचायत अपने स्तर से सफाईकर्मी का भुगतान समय पर करे। 

इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सिंहेश्वर तान्या कुमारी ने बताया की सफाईकर्मी का भुगतान एनजीओ के माध्यम से किया जाना है। सफाईकर्मी की शिकायत पर एजेंसी वालों को भुगतान के लिए कहा गया है। जो श्रम संसाधन विभाग के तहत न्यूनतम मजदूरी है।

Post a Comment

और नया पुराने