कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर पुलिस ने 12.390 लीटर विदेशी शराब के साथ, बाईक सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पटोरी पंचायत के डोमा चौक से सिंहेश्वर की तरफ एक बाईक पर विदेशी शराब की सूचना पर सिंहेश्वर थाना ने करूआ पुल के पास बाईक चेंकिग शुरू कर दिया। लगभग सवा 4 बजे के करीब एक हीरो पैसन प्रो बीआर 43 भी 1058 पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देख बाईक धुमा कर भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। और तलाशी लेने पर उसके पास एक मधु पान मसाला के बैग से इंपेरियल ब्लू 375 एमएल की 10 बोतल और 180 एमएल की 48 बोतल मिला। कुल 12.390 लीटर विदेशी शराब के साथ बाईक और दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया। दोनों तस्कर की पहचान कुमारखंड प्रखंड के वेलारी ओपी स्थित वार्ड नंबर 1 निवासी महेंद्र यादव का 23 वर्षिय पुत्र राज कुमार और बेचन यादव के 25 वर्षिय पुत्र सतीश कुमार के रूप की गई। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया की दोनों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।