ऑपरेशन मुस्कान के तहत 22 लोगों को उपलब्ध कराया गया उसका खोया मोबाइल, मोबाइल पाकर खिल उठे उनके चेहरे

22 खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसके मालिक को देते एसपी


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


ऑपरेशन मुस्कान के तहत रविवार को मधेपुरा पुलिस ने 22 मोबाइल को उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरित किया।जिले के सभी थानों में मोबाइल चोरी, मोबाइल गुम होने इत्यादि जैसे सनहा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 22 मोबाइल फोन बरामद किया और उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरण किया गया। अपना खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि मधेपुरा पुलिस ने इससे पूर्व 22 सितंबर को ऑपरेशन मुस्कान के तहत 25 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारक को उपलब्ध कराया था। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान से लोगों में खुशी देखी गई। रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने कहा कि गुम हुए व चोरी हुए 22 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरण किया गया। इस मोबाइलों कीमत लगभग ढाई लाख रूपए है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर की जा रही है। पूर्व में सितंबर 2023 में 25 मोबाइल फोन को बरामद किया गया था और उनके धारकों के बीच वितरण किया गया था। इसके बाद से लगातार पुलिस के द्वारा यह अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने एवं आमजनों में पुलिस की सहयोगी छवि को प्रलक्षित करने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे राज्य में खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल को टेक्निकल सेल की मदद से बरामद कर उनके धारकों को दिया जा रहा है।आपरेशन मुस्कान के तहत खोया मोबाइल उसके मालिक को सौंपते एसपी 

एसपी राजेश कुमार ने मोबाइल धारकों को उनके खोए हुए मोबाइल का वितरण करने के बाद सदर थाना का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में लगे खूबसूरत फूलों की बागवानी को देखकर हर्षित हुए साथ ही सदर थाना परिसर में स्थित क्वार्टरों का भी निरीक्षण किया उन्होंने घूम-घूम कर सभी स्टाफ क्वार्टर को देखते हुए दिशा निर्देश भी दिए और साफ सफाई को देखते हुए खुशी भी जाहिर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा की थाना परिसर में जिस तरह साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। जिस तरह से फूलों की क्यारियां लगाकर थाना परिसर को खूबसूरत बनाया जा रहा है। थाना की साफ-सफाई और बागवानी का जायजा लेते एसपी 

ऐसे ही वातावरण सभी थानों की होनी चाहिए खासकर डीआईजी मनोज कुमार के द्वारा निर्देशन के बाद की पुलिस पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण वातावरण होनी चाहिए। तो इस तरह से साफ-सफाई और सुंदरता दिखाते हुए थाना परिसर में इस मैत्री पूर्ण वातावरण को और भी बेहतर बनाएगा। आगे उन्होंने कहा इस तरह का आयोजन जिसमें खोए हुए मोबाइल को उनके धारकों को वापस किया जा रहा है। जो आगे भी सतत जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने कहा की मोबाइल चोरी करने वाले सावधान रहें। क्योंकि लगातार पुलिस की नजर चोरी करने वालों पर रखी जा रही है। और आने वाले समय में ऐसे चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने