कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत के प्रमुख के आवास पर पशु रक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख इस्तियाक आलम ने किया। इस अवसर पर प्रमुख श्री आलम ने कहा पशु में कई तरह की बिमारी हो रही है। जिसका प्रचार प्रसार करवाया जाय। ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने किसानों को भी अगाह करते हुए कहा पशु जब भी बिमार पड़े तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क कर उसका उचित उपचार कराए। सिकंदर ऋषिदेव ने कहा की हर गांव में इस तरह का शिविर लगाकर किसानों को जागरूक करते हुए टीकाकरण का महत्व बताने की अपील की। वही पशु को इयर टेगिंग के बारे में विस्तार से इसका फायदा बताते हुए कहा की इयर टेगिंग में लगा जीपीएस सिस्टम से आपका पशु चोरी होने पर पता चल जाएगा की वह पशु कहा है। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. नंद लाल चौधरी ने बताया की पशुओं को संक्रमण के रोगों से बचाने के लिए पशुपालन निदेशालय एवं पशु मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा बिहार पशु स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में एचएस गला घोटू और बीक्यू लंगडी बुखार का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। यह पंचायत के सभी गांव में जाकर टीकाकरण निशुल्क पशुओं को टीका लगाएंगे। इयर टेगिंग का मतलब पशुओं का आधार कार्ड जिसके बाद उसका रजिस्ट्रेशन सरकार के यहां हो जाता है। मौके पर पंसस कमरगामा मनीष कुमार, डाटा आपरेटर राजीव कुमार, पशुधन सहायक गोपाल कुमार, राजकुमार, अंगद कुमार, नंदकिशोर कुमार सुमन, शंभु मल्लिक, टीका कर्मी आशीष कुमार, बृजेश कुमार, सतीश कुमार, गुड्डू कुमार, सुरेश कुमार, इंदिरानंद कुमार, सुरेंद्र मेहता, प्रवीण कुमार, पिंटू कुमार, कार्तिक कुमार, पशुपालक मो. लालो साह, मो.रिजवान, मो. गब्बर, मो. कलीम, मो. जहांगीर, मो. सेरून, मो. आलम मौजूद थे।