मुरलीगंज में संवाददाताओं को संबोधित करते एएसपी

कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गांव से गुरुवार को मुरलीगंज थाना को बड़ी कामयाबी मिली जब सुपौल जिला के टाप 10 फरार अपराधी शंभु साह एवं एक अन्य को मुरलीगंज पुलिस ने एसटीएफ, एसओजी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी कट्टा, नाली बंदूक, जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का समान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्रीनगर थाना अंतर्गत परमानंदपुर वार्ड 7 निवासी शिव सुन्दर साह के पुत्र शंभु साह तथा मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी वार्ड नंबर 8 निवासी हरिलाल साह के पुत्र रामचन्द्र साह के रूप में हुई है। गुरुवार को मुरलीगंज थाना में प्रेस वार्ता के दौरान पहुंचे एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आगामी पंचायत उप चुनाव 2023 को निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने हेतु लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देश में सम्पूर्ण जिला में अवैध शराब एवं आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं वांछित अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में गुरुवार को एसटीएफ और एसओजी 2 पटना के द्वारा मुरलीगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को सूचना मिली कि सुपौल जिला के टाप 10 के फरार पेशेवर अपराधी शंभू साह मुरलीगंज थाना अन्तर्गत इटहरी वार्ड नंबर 8 स्थित रामचन्द्र साह के यहा आकर छुपकर रह रहा है। जिसका मुख्य पेशा पैसा लेकर हत्या करना है। तथा मुरलीगंज थाना अन्तर्गत किसी व्यक्ति की सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे आया है। उक्त सूचना को तत्काल थानाध्यक्ष मुरलीगंज के द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गई एवं मेरे द्वारा एक छापामारी टीम का गठन कर एसटीएफ और एसओजी 2. पटना की टीम के साथ थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, एएसआई रामबचन प्रसाद, डीआईयु सेल मधेपुरा सदस्य धीरेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार एवं प्रभात कुमार के साथ मुरलीगंज थाना सशस्त्र बल को शामिल करते हुए तत्काल प्राप्त सूचना वाले स्थल का घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी को दबोचा लिया गया। तथा तालाशी लेने पर शंभू साह के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं कमर से एक कारतूस से भरा विंडोलिया तथा रामचन्द्र साह के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं कमर से एक कारतूस से भरा विंडालिया एवं अभियुक्त रामचन्द्र साह के घर की तालाशी लेने पर भाड़ी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, हथियार बनाने का औजार एवं अन्य सामान बरामद किया गया। उक्त दोनो पेशेवर अपराधकर्मी की गिरफ्तारी से मुरलीगंज थाना एवं श्रीनगर थाना अन्तर्गत दो मुख्य हत्या की साजिश को विफल किया गया। इस संदर्भ में मुरलीगंज थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।