अभ्युदय-23' में कैरम, टेबुल टेनिस में मधेपुरा एथलेटिक्स में सुपौल अब्बल रहा।

Dr.I C Bhagat
0



लडके और लड़की कैरम प्रतियोगिता में मधेपुरा अव्वल 

कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 

'अभ्युदय-23' का पाचवां दिन ज्यादा तर इंडोर गेम खेला गया।  प्रो निशिकांत कुमार और प्रो. बब्लू कुमार की समन्वय में कैरम बोर्ड का खेल आरंभ किया गया।  कैरम के गर्ल्स सिंगल में मधेपुरा से  रिया ने अलीशा को हरा कर पहला और अलिशा ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। कैरम बॉयज सिंगल में मधेपुरा से  मो. शाकिब ने सुपौल के रोहित कुमार को हराकर पहला स्थान पाया। वही रोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम गर्ल्स डबल में मधेपुरा की अनन्या और निशु ने मैच जीता। कैरम बॉयज डबल में मधेपुरा के राहुल और गोलू ने मैच जीतकर कैरम प्रतियोगिता में अपनी धाक जमाई। प्रो. हरेकृष्ण मिश्र और डॉ. सोभनाथ राय के समन्वय में टेबल टेनिस खेला गया। मधेपुरा ने सुपौल के खिलाफ सीधे सेटों में 2-0 से हराकर मैच जीता।शतरंज प्रतियोगिता में सुपौल और मधेपुरा बाजी मिश्रित।

प्रो. उत्तम कुमार और डॉ. शकीला कुमारी की समन्वय में माइंड गेम शतरंज खेला गया। गर्ल्स में सुपौल की श्वेता कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वही मधेपुरा की शृष्टि कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बॉयज में मधेपुरा के निशिकांत और अंशुमान ने जीत हासिल की।

लांग जंप में सुपौल ने दोनों वर्गों में रहा अव्वल।

प्रो. मितेश कुमार और प्रो. भावेश नंदन की समन्वय में लॉन्ग जंप प्रतियोगिता हुई। गर्ल्स में, सुपौल की प्राग्या कुमारी 9'4" जंप लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। मधेपुरा की नीतू कुमारी 9'1" और प्रियंका कुमारी 9'1" ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। बॉयज में, सुपौल के रजनीश कुमार 16'5" ने पहला स्थान प्राप्त किया। मधेपुरा के राजू कुमार 15'10" और गुलशन कुमार 15'5" ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफलता मिश्रित रहा 

प्रो. मिथिलेश कुमार और प्रो. नेहा शिवहरे की समन्वय में बैडमिंटन का फ़ाइनल मैच मधेपुरा और सुपौल के बीच खेला गया। गर्ल्स में, मधेपुरा ने 2-1 से मैच जीता और बॉयज में सुपौल ने 3-2 से मैच जीता।

प्राध्यापकों के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच ड्रा रहा

प्रध्यापकों ने भी क्रिकेट में दिखाए हाथ मुकाबला रहा ड्रा।

फाइनल क्रिकेट मैच का मुकाबला  मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज और सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रध्यापकों के बीच भी खेला गया। सुपौल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मधेपुरा ने अच्छी शुरुआत करते हुए प्रो. आशीष सुमन ने तेज खेला लेकिन सुपौल ने अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग की। अजीत कुमार ने 18 गेंदों पर 40 रन बनाए और प्रो रौशन आनंद के साथ अच्छा साझेदारी किया। मधेपुरा ने सुपौल को 131 रन का लक्ष्य दिया। सुपौल की ओर से डॉ. ए.एन. मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। प्रो. मो. वारिस और प्रो अर्जुन कुमार ने अच्छा खेला और 55 रन (33 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) और 47 रन (21 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के) बनाए । ऐसा लग रहा था कि सुपौल मैच जीतेगा, लेकिन मधेपुरा ने गेंदबाजी और फील्डिंग के बल पर 131 रन पर सुपौल को आल आउट कर मैच ड्रॉ करा लिया। मैच ड्रा कराने मिस्टर अजित की हैट्रिक के साथ 4 विकेट ने अहम भूमिका निभाई। उन्हें प्लेयर आफ द मैच  घोषित किया गया। मिस्टर मनोज ने 3 विकेट लिए। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner