कोशी तक/गम्हरिया मधेपुरा
गम्हरिया प्रखंड के थाना क्षेत्र के सूर्यगंज बाजार में सुपौल-सिंहेश्वर पथ पर तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक वृद्ध ठेला चालक की मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने बताया कि मो. अमरूद ठेला लेकर गम्हरिया मजदूरी करने जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाईक सवार ने ठेला चालक को ठोकर मार दिया। जिससे ठेला चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएचसी गमहरिया ले जाया गया। जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान औराही- एकपरहा पंचायत के चंदन पट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी 65 वर्षीय मो. अमरुद मियां के रूप में की गई है। वही बाइक चालक सुपौल जिला के अमहा वार्ड नंबर 8 निवासी 18 वर्षीय भूषण यादव के रूप में की गई है। घायल मोटरसाइकिल चालक को गम्हरिया थाना हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। वही थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। तथा घायल मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में ले लिया है।
अरविंद कुमार प्रभाकर की रिपोर्ट