नदी में डुबे युवक के परिजनों से मिले जाप सुप्रीमों पप्पू यादव। दी आर्थिक मदद।

Dr.I C Bhagat
0


नदी में डूबे युवक की मां को संतावना देते पुर्व सांसद पप्पू यादव 

सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर के जजहट सबैला पंचायत के गोरियारी घाट में 10 अक्टूबर को वार्ड नंबर 11 में नाव पलटने से एक 25 वर्षीय एक युवक के नदी पार करने के दौरान डुब गया। हालांकि अभी तक लाश नही मिला था। मंगलवार को जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उसके घर पर पहुंच कर उसके परिजनों से मुलाकात कर संतावना देते हुए 10 हजार नगद की मदद की। साथ ही लाश नही मिलने पर मुआवजा का क्या प्रावधान है। इसके बाद मुआवजा दिलाने का  आश्वासन दिया। मालूम हो कि जजहट सबैला पंचायत के मेडिकल कालेज के पिछे गोरियारी घाट में पंचायत के ही वार्ड नंबर 11 निवासी बैजु यादव का पुत्र 25 वर्षिय विकास कुमार नाव से उस पार इस्लामपुर से इस पार दो बच्चा सहित 4 लोगों और घास लाद कर आ रहा था। बीच धार में नाव के खेवने के दौरान संतुलन गड़बड़ाने के कारण नाव पलट गई। जिसके बाद उसकी लाश आज तक नही मिला है। मौके पर उप प्रमुख मुकेश यादव, राजीव कुमार बबलू, सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner