सिंहेश्वर, मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित शिव दयालपुर में सिकेन्द्र यादव के इकलौते पुत्र ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। बेटे की मौत के वियोग में रोती बिलखती मां ने भी जान देने का प्रयास किया और शमशान में बेटे की जल रही चिता में कूद पड़ी । ग्रामीण जबतक समझ पाते तब तक मां 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी । लोगों द्वारा चीते से निकलकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । जहां स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है । जानकारी अनुसार सुखासन वार्ड नंबर छह में सिकेन्द्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र करण कुमार को सोमवार की सुबह परिजनों ने फंदे में लटकते हुए देखा। जब तक परिजनों ने उसे नीचे उतारा उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि शाम में करण के शव का दाह संस्कार किया गया। रात में सभी परिजन सोने चले गए। इस दौरान मृतक की मां रंजना देवी उम्र 45 वर्ष उठ कर घर से निकली। लोगों ने उसे टोका तो उसने कुछ नहीं बोला। इसके बाद परिजन उसके पीछे पीछे शमशान तक पहुंचे। जब तक लोग दौड़ कर पकड़ते उसने चिता में छलांग लगा दी। देर रात गंभीर रूप से झुलसी करण की मां को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने बताया कि महिला आग से करीब 60 प्रतिशत से अधिक जल गई है। स्थिति चिंताजनक है।
:: पंद्रह सौ रुपए के दवाब में करण ने की आत्महत्या::
कारण की मौत के बाद सुखासन में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जाता है कि सिकन्दर यादव बाहर में मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन कर रहा था। एक शादीशुदा पुत्री की मौत पहले हो गई थी। अब पुत्र ने अपनी जान दी। ग्रामीणों की माने तो करण मधेपुरा रोड में झिटकिया से आगे एक दुकान में नौकरी करता था। वहां दुकानदार के मोबाइल से 15 सौ रुपया का भुगतान गलत तरीके से करण ने कर दिया। अब उस पैसे की मांग दुकानदार करने लगा और उसका मोबाइल छीन लिया। दुकानदार ने सारी बात करण के मां को भी बताया। रात में करण के चाचा ने रुपए की गारंटी पर दुकानदार से मोबाइल करण को दिलवाया । इसी मामूली सी बात के लिए करण ने आत्महत्या कर लिया ।