कोशी तक/पतरघट सहरसा
पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिणी के टेकनमा वार्ड नंबर 11 में दो भाई के बीच पेड़ काटने के आपसी झगड़े में चली गोली में बड़ा भाई जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार टेकनमा वार्ड 11 निवासी पप्पू यादव पिता जगदीश यादव 28 वर्ष को गाछ काटने की विवाद में छोटा भाई ने बुधवार की देर शाम गोली मारकर जख्मी किया। गोली पेट में लगी है। परिजनों ने पप्पू यादव को पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया। डा.बीके प्रशांत ने प्राथमिक उपचार कर गोली पेट में फंसे रहने के कारण सहरसा रेफर किया। सहरसा के निजी अस्पताल में गोली से घायल जख्मी पप्पू यादव जिंदगी व मौत से जुझ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पप्पू यादव यादव आपस में दो भाई हैं। पिता जगदीश यादव भी अलग है। पप्पू यादव एवं छोटा भाई पुतेन यादव आपस बंटवारा कर अलग रह रहा है। पप्पू यादव आम का पेड़ काटने गया था। उसी बात को लेकर दोनों भाई में हो हल्ला शुरू हो गया। बात बढ़ने पर आक्रोशित छोटा भाई पुतेन यादव ने पप्पू यादव को पेट में गोली मार दिया। उक्त घटना को रफा-दफा करने में स्थानीय लोग जुटे हैं। लेकिन सहरसा का निजी अस्पताल में जिंदगी व मौत से जुझते रहने के कारण स्थिति गंभीर बनी है। पुलिस घटना गोली बारी की घटना पर नजर रख रही हैं। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि दोनों भाई का आपसी विवाद में बड़ा भाई पप्पु यादव को गोली मार जख्मी किया गया है। जख्मी का स्थिति गंभीर रहने से बयान नहीं हो पाया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
रंजन कुमार की रिपोर्ट