कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत अंतर्गत भेरयाही में अज्ञात चोरों ने सीन काटकर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी में हजारों के समान गहने और कपड़े की चोरी हुई है। इस बाबत भेरयाही वार्ड नंबर 8 निवासी महेंद्र चौधरी व उनकी पत्नी त्रिफूल देवी ने बताया कि रात में खाना खा कर सोने चले गए थे। अहले सुबह खटपट की आवाज सुन कर नींद खुल गई। आंख खुली तो एक युवक को घर में देखा जिसके हाथ में घर का बक्सा था। जब तक कुछ समझ पाते उक्त युवक ने घर में खोदे गए गड्ढे से बक्सा को बाहर की ओर किसी अन्य चोर को दे दिया. और काफी तेजी से उसी गड्ढे हो कर भाग गया. जिसके बाद घर में गड्ढा देख अचंभित हो गए. यह भी बताया कि उक्त बक्सा में साड़ी, चांदी का पायल, चैन सहित 20 हजार रुपया था। घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी गई जिन्होंने स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की।