सिंहेश्वर, मधेपुरा
समाज सेवा के कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव ने 17 वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए एक अनोखा मिशाल पेश किया है। श्रृंगी ऋषि सेवा का यह शख्स उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना जो रक्त दान से हिचकते हैं। मालुम हो की फाउंडेशन विगत पांच वर्षों से लगातार रक्त दान सह जागरुकता अभियान चला रहा है। खास बात यह है कि इतने अल्प समय में मुख्य प्रबंधक के कुशल प्रबंधन में ही फाउंडेशन लगभग 2500 यूनिट जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा सागर की उम्र भले ही कम है लेकिन जिस उत्साह से जरुरतमंदों की सेवा के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। यह सचमुच में प्रशंसनीय है और महान है। बीएनएमयू मुष्टा के सचिव ने कहा फाउंडेशन में फरिश्तों की कमी नहीं है फाउंडेशन हमेशा जरुरतमंदों की मदद करती रही है जिस तरह सागर सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं। यह समाज के लिए अनुकरणीय है। कोषाध्यक्ष मनीष आनंद ने कहा रक्त दान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सहित देश के विभिन्न संगठनों से सम्मानित हो चुके हैं।