नदी के किनारे मिली लाश का पंचनामा करते पदाधिकारी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित पटोरी डुब्बी घाट के समीप शुक्रवार की सुबह एक 15 वर्षिय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सुचना सिंहेश्वर थाना को दिया। तब तक लालपुर से एक युवक की छठ के संध्या अर्घ्य के दिन डुबने की जानकारी हुई। तो उसके मौसी और भाभी घटना स्थल पर पहुंच कर लाश की शिनाख्त की। इस बाबत मृतक की मौसी लालपुर वार्ड नंबर 7 निवासी कारी राम की पत्नी शांति देवी ने बताया की 15 वर्षिय मृतक स्व. दुखी राम का पुत्र रवीन्द्र कुमार है। इसके पिता पीपरा के रहने वाले हैं। बचपन में ही इसका मां बाप गुजर गया तब से इसका और इसके बहन का देख भाल यही हो रहा है। इसके बहन की शादी पिछले साल चौरा में हुई है। छठ के सझका अरघ के समय लालपुर घाट में स्नान करने के दौरान डुबने की बात लोगो ने बताया। वही स्थानीय लोगों ने बताया की लाश गुरुवार को रात में 7 से 8 बजे के करीब पटोरी डुब्बी घाट वार्ड नंबर एक में नदी के किनारे ही लोगो ने देखा। लेकिन पुछताछ के डर से लोगो ने रात को नही बताया। सुबह इसकी सुचना थाना को दिया गया। सुचना पर थाना से केडी यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।