10-10 रुपए के सिक्के लेकर बाइक खरीदने शोरूम पहुंचा दो जुड़वा भाई।

Dr.I C Bhagat
0
बडी तन्मयता से 10 का सिक्का गिनते शो रूम के कर्मी 


गम्हरिया मधेपुरा 


गुल्लक फोड़ कर बाईक खरीदने पहुंच दो भाई की चर्चा जिला में जोर शोर से हो रही है। कहावत है कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। बचपन से हमें भी माता-पिता ने गुल्लक के ज़रिए सिक्के इकट्ठे करने और बचत की सीख दी थी। इस सीख का एक युवक पर ऐसा असर पड़ा कि उसने सिक्कों का ऐसी जमा पूंजी बनाई की उसी के बल पर दुपहिया खरीदने चल पड़ा। होंडा का एक्टिवा खरीदने का सपना लिए दोनों जुड़वा भाई औराही एकपरहा निवासी लव कुश जब बाईक खरीदने गम्हरिया के  बाइक शोरूम पहुंचा तो लोग उस समय दंग रह गए जब उसने 21 हज़ार रुपए 10-10 के सिक्कों में थैला में भर कर काउंटर पर रख दिया। मरता क्या नही करता शौ रुम के प्रोप्राइटर अंबेस सिंह को पैसा लेना पड़ा।  जिसे गिनने में शोरूम कर्मचारी की हालत खस्ता हो गई। लेकिन दोनों जुड़वां भाई के जोश के कारण बड़े धैर्य से कर्मचारियों ने युवक की जमा पूंजी को गिनता दिखाई दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner