सिंहेश्वर मधेपुरा
सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लरहा में निशा पुजा के बाद मैया का दरबार खोल दिया गया। मैया का पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ पूजा करने उमड़ पड़ी। मालूम हो कि सिंहेश्वर के रुपौली पंचायत के प्राचीन लरहा दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा के निशा पुजा के बाद मैया का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
महाष्टमी से मेला का हुआ शुभारंभ।
लरहा में महाष्टमी से विजयादशमी तक भव्य मेला लगता है। इस मन्दिर से जुड़ी मान्यता है की यह दुर्गा मंदिर बहुत ही प्राचीन है। यहां जो भी पुजारी पूजा करने आते है मैया उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लरहा कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की यहां कई वर्षों से मेला लगता आया है। और यहां बली भी प्रदान की जाती है उन्होंने बताया की कल दुर्गा पूजा के नवमी पर मंदिर में बलि दी जाएगी। वही आज अष्टमी से इस भव्य मेला का शुभारंभ हुआ है। जिसमे सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी की तरफ से आज रात नाटक का आयोजन किया गया है। जिसमे गरीबों के देवता उर्फ शेरा डाकू का नाटकीय प्रोग्राम रखा गया है। जिसको देखने दूर दूर से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इस मेला में कई मिठाई मनिहारा, खिलौने सहित कई तरह के दुकान को लगाया गया है। जिससे मेले में और अधिक रौनक देखने को मिल रहा है।
वही कल दुर्गा पूजा के अवसर पर नवमी को नाटक इंसानियत की प्रस्तुति होगी। मेला कमिटी के कोषाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आज महा अष्टमी पर महिलाओं ने मंदिर में मैया को खौछा भरकर पूजा अर्चना किया। वही कल दुर्गा पूजा के नवमी पर मंदिर में बलि चढ़ाई जाती है जहां दूर दूर से लोग मैया को बलि प्रदान करने के लिए मन्दिर पहुंचते हैं। मौके पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लरहा कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार, सचिव महानंद यादव, कमेटी के कार्यकर्ता सोनू कुमार, पुष्प सिंधु कुमार यादव, दिलखुश कुमार, लालू कुमार, सिंटू कुमार, विजेंद्र यादव, नीतीश कुमार और कई लोग उपस्थित रहे।