डीएम ने भतनी गांव स्थित वेणु जीविका महिला हस्त शिल्प उत्पादक समूह का किया निरीक्षण

Dr.I C Bhagat
0



बांस से निर्मित समान की समीक्षा करते डीएम 
वेणु शिल्प जिविका महिला हस्त शिल्प उत्पादक समूह 

सिंहेश्वर मधेपुरा 

कुमारखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत के भतनी गांव स्थित वेणु शिल्प जिविका महिला हस्त शिल्प उत्पादक समूह का भ्रमण डीएम विजय प्रकाश मीणा, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्पादक सदस्य के साथ डीएम ने उत्पादक समूह के व्यवसाय, उत्पाद की बिक्री के हेतु बाजार, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के निर्माण आदि विषयों के ऊपर विस्तृत चर्चा की तथा उत्पादक समूह को बेहतर बनाने हेतु योजना निर्माण हेतु दीदियों को प्रोत्साहित किया गया। जीविका परियोजना के द्वारा प्रोत्साहित इस उत्पादक समूह में बत्तीस सदस्य है, जो परंपरागत रूप से बांस से निर्मित वस्तुओं का निर्माण कर बाजार में बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। ये अपना उत्पाद सरस मेला, पटना, एवं सिंहेश्वर मेला आदि में लगाते है। अच्छे उत्पाद के निर्माण हेतु इनके सदस्यों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण किया जाएगा।

इस अवसर जिला की ओर से रोजगार प्रबंधक नील कमल चौधरी, संचार प्रबंधक पद्माकर मिश्र, प्रबंधक सामाजिक विकास अमितेश कुमार, प्रबंधक लाइवलीहुड केशव कुमार, कुमारखंड प्रखंड से प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, लाइवलीहुड विशेषज्ञ सौरव कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार, सामुदायिक समन्वयक श्वेता स्वराज एवं सामुदायिक संगठन के कार्यकर्ता मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

सुकेश राणा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner