दो बार शराब पीने में सर्वाधिक गिरफ्तारी मामले में मधेपुरा रहा पूरे बिहार में अव्वल- उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद

Dr.I C Bhagat
0


सुरेन्द्र प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, मधेपुरा 


2 नवम्बर को 69 वाहनों की होगी निलामी 


सिंहेश्वर मधेपुरा

शराब कांड में जब्त लग्जरी गाड़ियों को मद्य निषेध विभाग 2 नवम्बर को नीलामी करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने शराबबंदी कानून के तहत नीलामी की प्रकिया शुरू कर दी है। उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 2 नवम्बर को आयोजित निलामी कार्यक्रम सदर उत्पाद कार्यालय में 11 बजे दिन से होगी। इस दौरान जिले के विभिन्न थाने व विभाग द्वारा जब्त 69 वाहनों का निलामी होगा। इसमें कार, दोपहिए वाहन, टोटो व साइकिल तक है। इसमें कई दोपहिए वाहन तो काफी नए हैं। उन्होंने बताया कि निलामी कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग निर्धारित न्यूनतम रक्षित मूल्य का 10 प्रतिशत अग्रधन के रूप में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस निलामी कार्यक्रम में स्क्रैप हो चुके वाहनों की भी नीलामी होगी। उन्होंने बताया कि हमने 69 वाहनों की सूची और नीलामी की रेट जारी कर दी है। जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए 31 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा करना है। उन्होंने बताया कि  आवेदन करनेवाले को ही बोली प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगायेगा, उसे वाहन सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 21 से अबतक हमने कुल 637 वाहनों का निलामी किया है जो अपने आप में रिकार्ड है। वहीं 3.26 करोड़ से ज्यादा का निलामी से राशि प्राप्त की है। वहीं उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हम लोगों ने दोबारा शराब पीने वाले की सर्वाधिक गिरफ्तारी मामले में पूरे बिहार में अव्वल रहे हैं। हम लोगों ने एक अप्रैल 22 से 30 सितम्बर 23 तक में कुल 177 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो दोबारा शराब पीते हुए पकड़े गये हैं।







सुकेश राणा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner