सिंहेश्वर, मधेपुरा
मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र एसपी के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान में तीन अलग- अलग जगहों से तीन आरोपी को सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में मधेपुरा में हुई लूट कांड के एक अभियुक्त सुखासन पंचायत वार्ड नंबर 12 निवासी सौरव कुमार के ऊपर न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था। जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अपहरण मामले का एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत बताया गया कि सितंबर माह में एक लडकी के अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया गया था। इस कांड में गहुमनी वार्ड नंबर 6 निवासी गजेंद्र ठाकुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जबकि शराब संबंधी मामले में एक वारंटी जजहट सबैला वार्ड नंबर 1 निवासी छेदी धरकार उर्फ मुसहरू धरकार को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया। यह भी बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की गई है।
वैभव कुमार की रिपोर्ट