भर्राही थाना ने छापामार हथियार सहित एक अपराधी को गिरफ्तारी किया। डीएसपी ने दी जानकारी।

Dr.I C Bhagat
0


हथियार, गोली और बाईक के गिरफ्तार अपराधी 

सिंहेश्वर मधेपुरा 


भर्राही ओपी ने गुप्त सूचना पर त्वरीत कारवाई करते हुए हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बाबत संवाददाताओं को संबोधित करते हूं डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया की 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली की आर्म्स एक्ट के आरोपी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद एक टीम गठित कर महेशुआ वार्ड नंबर 13 स्थित अजय कुमार यादव पिता-शंभु प्रसाद यादव के आवासीय
घर से बरामद हथियार 

घर पर छापामारी की। छापामारी के दौरान उसके आवासीय घर से एक देशी राइफल एवं एक जिन्दा गोली तथा दो बाईक के साथ एक महेशुआ वार्ड नंबर 12 निवासी अपराधकर्मी अरुण राम पिता रामु उर्फ रामजी राम को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया। एवं तलाशी सह जप्त सूची अनुसार जप्त समानों को विधिवत बरामद किया गया है। टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार राय, एसआई उमाशंकर राय, चालक मो. अबुल कलाम आजाद, महिला चौकिदार नरगिस प्रवीण, राम सुन्दर मंडल, विजय झा, शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner