मैया के आगमन को लेकर श्रृद्धालु के साथ पहचे निमंत्रित पेड़ के पास।

Dr.I C Bhagat
0

 

निमंत्रित बेल को लाने पहुंचे न्यास सदस्य 

पालकी के साथ पुजारी और न्यास के सदस्य 


सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के द्वारा आयोजित बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में जहा लोग की नजर नही आ रही थी। न्यास सदस्यो के साथ कुछ स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मैया के आगमन के लिए निमंत्रित बेल पत्र के पेड़ के पास जाकर पुजा अर्चना कर निमंत्रित बेल को तोड़ कर पालकी से मैया मंदिर में लाया गया। जहा विधिवत पूजा अर्चना की गई। और निशा पुजा के बाद पट खोलने की बात कही।

महाप्रसाद की तैयारी करवाते प्रबंधक 


महाप्रसाद की तैयारी में जुटा न्यास।

बाबा मंदिर के दुर्गा मंदिर में निशा पुजा को लेकर व्यापक तैयारी में न्यास के प्रबंधक और कर्मचारी के निरीक्षण में चल रहा है। जिसमें 11 किलो अरवा चावल का महाप्रसाद तैयार किया गया। जिसमें 56 प्रकार का व्यंजन का इस्तेमाल किया गया। मौके पर न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय सिंह, बबलु ऋषिदेव, पुर्व सदस्य सरोज सिंह, प्रबंधक अभिषेक आनंद, लेखापाल मनोज ठाकुर, प्रदेश महासचिव दीपक यादव, पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, पंडित गुलाब झा, कैलाश ठाकुर, निलांबर ठाकुर, सुभाष ठाकुर, बाल किशोर यादव, विनोद यादव, अमरनाथ ठाकुर, सुमन ठाकुर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner