फाइनेंस कंपनी से निकाले जाने पर भड़की महिला मारपीट की घटना के बाद लोगों का जमावड़ा।
सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर चौक स्थित एक फाइनेंस कंपनी का संचालक जो अपना ग्रीन इंडिया निधि लिमिटेड के नाम से फाइनेंस कंपनी चलाता है। जहां उनके कंपनी में काम कर रही महिलाओं ने कंपनी के संचालक से मारपीट करना शुरू कर दिया। और फाइनेंस संचालक के गाड़ी का चाबी सहित ऑफिस के जरूरी कागजात लैपटॉप गले का चैन मोबाइल एवं रुपया भी छीन लिया। साथ ही ऑफिस के अंदर रखे लगभग 10 बोरा चावल भी लुटा दिया गया। अक्रोशित महिला सुखासन चकला वार्ड 9 निवासी नीरज कुमार की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि लगभग 3 महीने पूर्व से ही राजपुर चौक पर अपना ग्रीन इंडिया निधि लिमिटेड के नाम से फाइनेंस कंपनी चलता है। जिसमें फाइनेंस कर्मी के संचालक अजय कुमार के द्वारा कहा गया था कि उन लोगों को छोटे-छोटे लोन एवं चावल एवं नौकरी भी दिया जाएगा। जिसमें अपना ग्रीन इंडिया निधि लिमिटेड के तरफ से कुछ महिलाओं को जोड़कर ग्रुप का निर्माण किया गया था। जिसमें इन लोगों ने लगभग 400 महिलाओं को जोड़ा भी था। और एक महिला को जोड़ने पर इन लोगों को 360 सप्ताह ही दिया जाता था और उन महिलाओं को एक-एक पासबुक भी दिया जाता था। जिसमें संचालक के द्वारा यह कहा गया था। कि उनके द्वारा हर ग्रुप के प्रत्येक महिला को 920 में 23 किलो के चावल का बोरा दिया जाएगा। और पहली बार उन लोगों को चावल भी दिया गया था। लेकिन जब दूसरी बार महिलाओं ने सोमवार को राजपुर चौक पर स्थित फाइनेंस ऑफिस पर पहुंचा तो फाइनेंस संचालक के द्वारा उन लोगों का पासबुक फर्जी बात कर चावल देने से इनकार किया। जिसकी कहा सुनी संचालक और महिलाओं से होने लगीं। और फिर नोक झोक इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से मारपीट भी शुरू हो गई
हालंकि फाइनेंस कंपनी के संचालक अजय कुमार ने बताया कि नीरज कुमार और उसकी पत्नी जो इस क्षेत्र के नजदीकी होने के कारण उन लोगो को तकरीबन एक महीने पूर्व से ही राजपुर चौक पर बिजनेस नहीं करने की धमकी देता था। जिसके कारण उसे हटा दिया गया था। उन्होने कहा कि सोमवार को पुनः वे लोग जबरन मनमानी तरीके से ऑफिस पर चावल का बटवारा करने को कहां जा रहा था। जबकि उन लोगों का नाम ग्रुप में नहीं था। उन लोगों को मना करने पर उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। एवं ऑफिस में है किसी अन्य पद पर कार्य करने वाली अंजू कुमारी ने बताई की यह लोग अपने तरीका से ऑफिस को चलाने की बात करते हैं। इन लोगों को मना करने पर इन लोगों के द्वारा मारपीट किया गया। उन्होंने बताया कि ऑफिस में रखे मोबाइल टैब फाइल भी उठा कर ले गया। इसके बाद में घटनास्थल स्थल पर भर्राही ओपी की पुलिस पहुंची और आक्रोषित लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया। और बाद में फाइनेंस संचालक अजय कुमार ने थाना पहुंच कर आवेदन भी दिया। जिसके बाद भर्राही ओपी पुलिस ने लोगों द्वारा लिए गए कुछ सामान भी वापस करवाया।