शव को लेकर जाते
शंकरपुर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के परसा पंचायत अंतर्गत भलुआहा गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में घर से बरामद हुआ। घटना मंगलवार रात की ही है लेकिन इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को बुधवार को मिल पाई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर बुधवार दोपहर को पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतका के पिता भर्राही ओपी क्षेत्र मतनाजा निवासी रामदयाल यादव ने शंकरपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पति व सास-ससुर समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से पति समेत ससुराल वाले घर छोड़ कर भाग गए। हालांकि मामले को रफा दफा करने के लिए ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी की गई। इस बीच किसी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सास रेखा देवी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
मधेपुरा में एक कट्ठा जमीन व कार का था डिमांड
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री कुमारी चंचल की शादी 25 मई 2022 को हिंदु रीति-रिवाज के अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत अंतर्गत भलुआहा निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र विक्रम कुमार से हुई थी। पति विक्रम हाईस्कूल में गेस्ट टीचर के तौर पर कार्यरत है। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन बाद में दामाद विक्रम कुमार, सास रेखा देवी, बहन गुड़िया देवी व रंजू देवी, मामा शिवकुमार आदि दहेज में मधेपुरा में एक कट्ठा जमीन और एक चार चक्का गाड़ी देने की मांग करने लगे। इस पर उनकी पुत्री चंचल ने साफ मना कर दिया। यह भी बता दिया था कि शादी में उनके पिता ने औकात से अधिक खर्च कर दिया है, अब वे लोग कुछ नहीं दे पाएंगे। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। इस बात की जानकारी होने पर कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल जाकर दामाद और उनके परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लाेग मानने काे तैयार नहीं हुए। इस पर उन्होंने अपनी पुत्री काे विदाई कर देने का आग्रह किया तो कहा गया कि कुछ दिन बाद विदा कर देंगे। बुधवार की शाम साढ़े 4 बजे ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है।
इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की मृतिका के पिता रामदयाल यादव के आवेदन पर 7 लोगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो नामजद सास और ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है।