सिंहेश्वर मधेपुरा
घर का दरवाजा तोड़ घर में घुस मारपीट कर 3 महिला को घायल कर घर में रखा 50 हजार रुपए लूट लेने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड नंबर 4 निवासी अनार देवी ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देते हुए बताया की बीते मंगलवार रात करीब 12 बजे घर के सभी लोग सोए थे। तभी अचानक कटैया वार्ड 4 निवासी नंदन कुमार उम्र 21 वर्ष, गुलशन कुमार 18 वर्ष दोनो पिता धीरेंद्र यादव, रीता देवी पति धीरेंद्र यादव, ननकी देवी पिता धीरेंद्र यादव व धीरेंद्र यादव ने आकर घर का दरवाजा तोड़ दिया। और घर में घुसकर जान से मरने की धमकी देने लगा। इस दौरान घर में सोए जब नींद खुली तो किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल गई। उसी बीच नंदन कुमार ने मेरे घर के बक्सा को तोड़ दिया और मेरे बक्सा से 50 हजार रुपए लूट लिया। तथा मेरी पुतोह पूनम देवी पति सुरेश कुमार को जान मारने की धमकी देने लगा। इसी बात पर मेरी पुतोह की भाभी जानकी देवी पति अरविंद मुखिया, मेरी पोती लक्ष्मी कुमारी पिता सुरेश मुखिया सभी को रोकने की कोशिश की। तो गुस्से में आकर तीनों को लोहे के रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान सभी को धमकी देते हुए मेरे घर से भाग गया। वही घटना के बाद फोन से 112 नंबर डायल की गाड़ी को सूचना दिया 112 की गाड़ी पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया जहां सभी घायल का इलाज जारी है।