काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई: डीएम

सुकेश राणा
0




 मधेपुरा।

जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आईसीडीएस एवं वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाए के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, आईसीडीएस एवं मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल में शिफ्ट करने एवं वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड के चिन्हित अनुसूचित जाति एवं जनजाति से समुदाय के बच्चों एवं महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच आरबीएसके टीम के सहयोग से करने, आईसीडीएस एवं मनरेगा के अभिसरण से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में तेजी लाने, विवादित भूमि के स्थान पर राजस्व अधिकारी के साथ समन्वय कर नई भूमि चिन्हित करने, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण कराने हेतु बच्चों का सर्वे करने, पंचायत भवन,  पंचायत सरकार भवन, मनरेगा भवन या कोई भी अन्य सरकारी स्थान जहां भूमि उपलब्ध हो और जो पोषक क्षेत्र में पड़ता हो वहां भूमि चिन्हित करने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को दिया गया। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में  उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, केंद्र प्रशासक, लैंगिक विशेषज्ञ, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड समन्वयक एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner