सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड में सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 11 में दुकान पर बैठ कर सिलाई कर रहे दर्जी को धारदार हथियार से मार कर घायल कर देने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी मो. शोएब आलम ने सिंहेश्वर थाना मे आवेदन देकर बताया है कि विजयादशमी के दिन रात्रि 8 बजे के करीब मेरा भाई मो. मुजीब घर के आगे दुकान पर सिलाई कर रहा था। उसी समय मो. अल्ताफ और मो. महताब गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दुकान से खींच कर मारपीट करने लगा और आवाज देकर अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। सभी ने मिलकर मुर्गा काटने वाला धारदार चाकू से उसे सर पर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज सीएचसी सिंहेश्वर में किया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया। जहा उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष इं अरूण कुमार ने बताया की आवेदन मिला है कारवाई की जा रही है।
वैभव कुमार की रिपोर्ट