बहन से मिल कर वापस घर जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत।

Dr.I C Bhagat
0


खाद से लदा ट्रैक्टर की ठोकर से हुई मौत 
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काटा बबाल

सिंहेश्वर, मधेपुरा


थाना क्षेत्र के डंडारी चौक पर देर शाम ट्रेक्टर और बाइक के आमने सामने कि टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी अनुसार दुलार पिपराही पंचायत के दमहा वार्ड नंबर 7 निवासी आशीष कुमार अपने बहन सोनम देवी पति गागों राम के यहां आया हुआ था। लगभग 5 बजे शाम में वापस आने के क्रम में सिंहेश्वर की और से तेज गति से आ रहे खाद  से लदा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया । घटना में मृतक का सर बुरी तरह से कुचल गया है । घटना की जानकारी जैसे ही आस पास के लोगों को मिली लोगों ने पहले तो शव को ढक दिया फिर आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 डंडारी के पास सड़क को जाम कर दिया।  ट्रेक्टर पर यूरिया खाद लदा हुआ था जो मधेपुरा से त्रिवेणीगंज ले जाया जा रहा था । समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर 112 की टीम के साथ साथ थानाध्यक्ष इं. अरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

वैभव कुमार की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner