सिरसिया में निशा पुजा के बाद खुला मैया का दरवार

Dr.I C Bhagat
0


मां अम्बे का दरबार खुला।
सिरसिया दुर्गा मंदिर

सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत के प्रसिद्ध सिरसिया दुर्गा मंदिर में निशा पूजा के बाद खुला माता अम्बे का पट खोल दिया। मैया का पट खुलते ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मालूम हो की मधेपुरा जिला के प्रसिद्ध कमरगामा के सिरसिया दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा के सप्तमी की रात निशा पूजा के बाद रात 11 बजकर 22 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए मैया का पट खोल दिया गया। इस बाबत सिरसिया दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सिरसिया दुर्गा मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है। और यहां की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा करने यहां पहुंचते हैं। उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। उन्होंने बताया कि माता का पट खुलते ही मंदिर पहुंचकर पूजा कर रहें हैं। जो श्रद्धालु अष्टमी व्रत किए हैं। वह मंदिर पहुंचकर श्रद्धा के साथ पूजा कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापन पर सिरसिया दुर्गा मंदिर से 1101 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया था। इसके बाद कलश स्थापन से पूजा के सप्तमी तक कटिहार से प्रवक्ता बाबा गिरिशानंद जी महाराज के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन हुआ। सप्तमी को मंदिर से मैया की डोली निकाली गई। जो बेल के वृक्ष से डोली में सवार होकर मंदिर में प्रवेश करती है। बेल तोड़ी में मंदिर से समीप के बेल वृक्ष से बेल तोड़कर डोली में रखकर श्रद्धा के साथ मैया की डोली मंदिर परिसर पहुंची। जिसके बाद नेत्रदान व महानिशा पूजा सम्पन्न होने के बाद मैया का पट खोल दिया गया।महिसा सुर का बध करते मैया

अष्टमी पुजा में कुंवारी कन्याओं को भोग लगाते आयोजक

सिरसिया दुर्गा मंदिर के कमिटी ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी भरत सिंह पत्नी आभा देवी की सुपुत्री डा. सोनम सिंह के द्वारा दुर्गा पूजा पर सिरसिया में भव्य मेला का आयोजन किया गया है। इस बाबत डा. सोनम सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा पर सिरसिया में भव्य मेले का आयोजन हुआ है। और नवरात्र में क्षेत्र के लोग काफी उत्सुक है। और दूर-दूर से लोग पूजा करने सिरसिया दुर्गा मंदिर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां की छटा अद्भुत है। मैं खुद मां दुर्गा की उपासना में हू। और इस दुर्गा पूजा में शुभ मंगल की कामना करती हूं।  दुर्गा पूजा के अष्टमी पर आज सिरसिया दुर्गा में बिहार के मधुबनी जिला निवासी बांस गोबिया प्लांट के संचालक दिनेश साहू उर्फ हरि जी ने बताया कि आज महा अष्टमी पर 1101 कुमारी कन्या को महा प्रसाद का भोग लगाया गया। वही आज से विजयदशमी तक भव्य मेला का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो की तीन दिनों तक चलेगा।

आयोजन कमिटी के सदस्य 

 सिरसिया दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्य कुंदन कुमार यादव नवमी पर कल सुबह 5 बजे से दिन के 3 बजे तक बलि प्रदान की जाएगी। मेले में मिठाई की दुकान खिलौने की दुकान झूले बच्चों का आकर्षण केंद्र और कई तरह के स्टॉल लगाए गए हैं। और मंदिर में भव्य पंडाल लगाया गया है वहीं मेले में विधि व्यवस्था संधारण बनाए रखने के लिए सिंहेश्वर थाना से निगरानी के लिए पुलिस बल मौजूद था। मौके पर सिरसिया दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह, उपाध्यक्ष शिवनारायण राजभर, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह,मेला निगरानी शिवनारायण राजभर, अशोक तिवारी, योगेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, कुंवर सिंह, सुरेश यादव, मनोज यादव, मोती शर्मा, दीप नारायण यादव, सुशील यादव, महेंद्र मंडल, उपेंद्र यादव, रमेश यादव, पप्पू मंडल, उपेंद्र यादव, वरुण यादव, अनंत राजभर, गौरीशंकर राजभर, नरेंद्र सिंह, जमीन एवं बिजली विभाग के सदस्य गौरी शंकर मंडल, राजा राम यादव, रामजी मंडल, बिट्टू तिवारी, नागेश्वर राजभर, प्रदीप कुमार यादव, महेंद्र राजभर,

मंदिर में शिरा का भार मनोज कुमार यादव, रामेश्वर सिंह, मनोज तिवारी, नागेश्वर राजभर, प्रदीप कुमार यादव, नवीन सिंह, राहुल सिंह, मन्दिर में बली प्रदान राजेश यादव, सोनू सिंह, शिव कुमार यादव, मनोरंजन सिंह, भूपेंद्र मंडल, फुदो ऋषिदेव, अवधेश मंडल, पप्पू मंडल, नागो ऋषिदेव, विकास यादव, जगदीश ऋषिदेव, अभिनंदन यादव, पलटू राजभर, मिट्ठू कुमार, मन्दिर में कार्यकर्ता श्याम सुंदर यादव, श्यामसुंदर शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, डब्लू तिवारी, ललन राजभर, लखन सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, आदित्य सिंह, शत्रुघन यादव, जहुरी यादव शामिल हैं।

वैभव कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner