दहेज मुक्त साधारण तरीके से हुआ विवाह

SONU KUMAR
0
पाली राजस्थान रिपोर्ट :- देवेन्द्र सुथार

कबीर गुरुवाणी से बिना आडम्बर दहेज मुक्त साधारण तरीके से हुआ विवाह

मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट के सानिध्य मे दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत कबीर गुरुवाणी के द्वारा पाली शहर मे साधारण तरीके से विवाह सम्पन्न करवाया गया। जिला सेवादार सोहनदास ने बताया कि इस विवाह मे दोनो परिवारों ने शादी में फिजूल खर्ची (डी जे, बैंड बाजा, आतिशबाजी, स्टेज शो आदि) को बंद कर अपने बच्चो का विवाह साधारण तरीके से संपन्न करने का निर्णय लिया। 
पाली शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड के कबीर भवन में संत रामपालजी महाराज के सानिध्य में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील के गांव धामली निवासी ममता पुत्री मांगीलाल जी का विवाह पाली तहसील के बाला गांव के रतन पुत्र मदरुपजी के साथ मे सादगीपूर्ण तरीके से बिना सेहरे, बिना घोड़ी, बिना मेहंदी और बिना श्रृंगार के साधारण कपड़ो मे कबीर गुरूवाणी के द्वारा दूल्हा व दूल्हन के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर सादगी पूर्वक विवाह (रमैणी) संपन्न कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner