लायंस क्लब सिंहेश्वर ने 5 मन खीर के प्रसाद का किया वितरण।

Dr.I C Bhagat
0


मैया के प्रसाद में अमृत मंत्र पढ़ते पुजारी लालबाबा 


 सिंहेश्वर मधेपुरा


लायंस क्लब सिंहेश्वर लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है। इसी दौरान नवरात्रा के अवसर पर लायंस क्लब सिंहेश्वर के द्वारा शुक्रवार के बाबा मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में आरती के बाद 5 मन खीर का प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान मैया के प्रसाद का मंदिर के विद्वान पुजारी लालबाबा के द्वारा अमृत मंत्रोच्चार के बाद प्रसाद का वितरण शुरू किया गया।  इस बाबत लायंस क्लब सिंहेश्वर के सचिव संजीव कुमार भगत ने बताया की सरकार के निर्देश और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रसाद वितरण में थर्मोकोल के समान का उपयोग नही कर सखुआ के पत्ता के कटोरी का उपयोग किया गया। जिसकी लोगों ने सराहना की। इस बाबत लायन अरविंद प्राण सुखका ने बताया की लायंस क्लब लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती है। और आज मंदिर परिसर में बेल नौती के अवसर मैया के भक्तो के बीच खीर के प्रसाद का वितरण सखुआ के कटोरी में किया गया। लायन अनिल भगत ने बताया आज मंदिर परिसर में सिंहेश्वर के युवतियों द्वारा डांडिया का उत्सव मनाया जा रहा था। इसलिए काफी संख्या में लोग प्रसाद का आनंद लिया। इस अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष डा. आर के पप्पू ने कहा सिंहेश्वर लायंस क्लब के गठन के बाद लगातार सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण सदस्यों का शपथग्रहण समारोह नही हो सका सका है। जो दीपावली से पहले एक तिथि निर्धारित कर समारोह पूर्वक किया जायेगा। प्रसाद का आनंद लेते श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य

मौके पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मनीष आंनद,  जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष लायन इंद्रदेव स्वर्णकार, डा. संतोष कुमार, लायन संजय गुप्ता, प्रभाकर श्रीवास्तव, सुदेश शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, विवेक महतो, पप्पू कुमार,  सहित कई सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner