मधेपुरा।
रोटरी क्लब मधेपुरा द्वारा घैलाड़ में आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प के अंतर्गत कुल 300 लोगों के आंखो की जांच की गई। उसमें 16 मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन कर चश्मा और दवाईयां भी रोगियों के बीच वितरीत की गई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रोगियों के जीवन में नई रोशनी नया प्रकाश आने से बहुत खुशी मिली है। इस तरह के और जरूरतमंद लोगों कि सेवा करना रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। भविष्य में भी रोटरी क्लब इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य को करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत है। सचिव विधानचंद्र ने कहा कि रोटरी क्लब रोटरी गतिविधि की मूल इकाई है और प्रत्येक क्लब अपनी सदस्यता स्वयं निर्धारित करता है। मौके पर डॉ. अमीत आनंद ने रोटरी क्लब के लिए आभार प्रकट किया। डॉ. राकेश रौशन, डा. प्रमोद कुमार, मुखिया विमल कुमार, अमाल्टा के जिला सचिव मनोज कुमार भी मौजूद थे।