पतरघट सहरसा
रंजन कुमार की रिपोर्ट
पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार शिविर क्षेत्र के मधेपुरा मुख्य सड़क के सबैला हाई स्कूल के पास एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दैनिक अखबार के पत्रकार पस्तपार निवासी संजय कुमार उर्फ संजय परमार ने बताया की मंगलवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर पस्तपार से मधेपुरा डेरा के लिए निकले थे। इसी दौरान विश्वकर्मा चौक से सबैला हाईस्कूल के बीच एनएच 106 पर एक बाइक सवार तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ पीछे से ओवर टेक करते हुए अवैध हथियार के बल पर बाइक रोकने के लिए कहा। इस दौरान अपराधियों ने यदि बाइक नहीं रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। और नजदीक पहुंच मेरे बाइक बीआर 43 जे 8268 की चाभी निकाल लिया। दूसरा अवैध हथियार कनपट्टी में सटाकर मेरे शर्ट के पॉकेट से मेरा स्क्रीन टच मोबाइल, 1200 रुपये नगदी, बैग सहित जिसमें कुछ जरूरी के कागजात मोबाइल चार्जर था। उसे लूटपाट के बाद रहुआ की तरफ भाग निकला। घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगों के घर पर जाकर पस्तपार पुलिस शिविर को दिया। जिसके बाद पस्तपार शिविर प्रभारी मनीष कुमार, एसआई नरेन्द्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुटी गई है। ज्ञात हो कि पतरघट के बाद अब पस्तपार में भी अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ अपराध पर नियंत्रण पाने को लेकर पुलिस ने जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।