मंदिर परिसर में दुकान लगाने को लेकर 29 नामजद 50 अज्ञात पर मामला दर्ज

Dr.I C Bhagat
0


मंदिर परिसर में दुकान लगाने को लेकर मामला दर्ज 


सिंहेश्वर मधेपुरा 

देवाधिदेव महादेव के मंदिर परिसर में दुकान लगाने वाले 29 नामजद सहित 50 अज्ञात दुकानदारों पर मामला दर्ज किया गया है। इस बाबत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक अभिषेक आनंद के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि 19 अगस्त दिन को मंदिर परिसर स्थित अनाधिकृत रूप से बसे दुकानदारों को प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव ने हटा दिया था। लेकिन 27 अगस्त को सुबह सात से नौ बजे के बीच जबरन कब्जा करने के नियत से मंदिर परिसर के अंदर लगभग 80 के संख्या में दुकानदारों ने दुकान लगा लिया। लेकिन न्यास के कर्मचारियों के द्वारा उसे फिर से हटा दिया गया। इसी क्रम में दुकानदारों के द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली गलौज एवं मारपीट किया गया। और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया की सिंहेश्वर मंदिर न्यास की ओर से आए आवेदन पर 29 नामजद और 50 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner