सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय भर्राही बाजार में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षिका 25 सितंबर को बाईपास में पीछे से किसी ने ठोकर मार दी। जिससे रोड पर गिरने से उनका ब्रेन हेमरेज हो गया। स्थानीय इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। मीरा कुमारी खेल शिक्षिका 29 सितंबर को आईजी आईजीएमएस पटना में निधन हो गया। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव सह शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि खेल के क्षेत्र में हमेशा नीडर होकर बिहार के किसी भी कोने में मधेपुरा की बेटी को ले जाने और लाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई। इतना ही मधेपुरा में जितने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुआ उसमें उन्होंने लगन और मेहनत के साथ आयोजन की सफल बनाने में बेहतरीन कार्य की। सचिव श्री कुमार ने कहा कि मधेपुरा खेल जगत के लिए आज बहुत ही दुखद दिन है। उनके निधन पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शाह राजा, राजद के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, निजी विधालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला खेल प्रशिक्षण संत कुमार, खो-खो संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल, वालीबाल संघ के जिला सचिव अनिल राज, टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, हैंडबॉल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, खो-खो संघ के सचिव बालकृष्ण कुमार, खेल शिक्षक दुर्गानंद प्रसाद, रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, विमल कुमार भारती, अनमोल कुमार, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार, गौरी शंकर कुमार बंटी कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।