अपराधियों की गोलीमार कर की चौकीदार की हत्या
सिंहेश्वर मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के चौकीदार मानिक चंद पासवान को शुक्रवार की सुबह 7 बजे अज्ञात अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार कुमारखंड के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के चौकीदार मानिक चंद पासवान शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अपने पुत्र प्रभाष कुमार के साथ बाइक से कुमारखंड थाना जा रहे थे। केवटगामा नहर के पास एक बाईक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और चौकिदार मानिक चंद पासवान को गोली मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस बाबत चौकीदार के पुत्र और घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रभाष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने सामने से गोली मार दिया। सुत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि चौकिदार को 3 गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस लाइन सिंहेश्वर में उनको अंतिम सलामी दी जाएगी।