शिक्षा विभाग के 14 दिन का रद्द अवकाश का फरमान लिया वापस। शिक्षकों में खुशी

अनुमंडल पार्षद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मधेपुरा सह जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मधेपुरा अमृता कुमारी 


सिंहेश्वर मधेपुरा


बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 14 दिन का अवकाश निदेशक माध्यमिक शिक्षक के द्वारा संशोधित किया गया था उसे निरस्त करने पर अनुमंडल पार्षद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मधेपुरा सह जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मधेपुरा अमृता कुमारी ने कहा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आपत्ति से सरकार पर बराबर दबाव बनाते रहने एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव डा. अरुण कुमार सभी जिला के जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ के एक से एक सिपाही के द्वारा संघर्ष जारी रहने के कारण तथा मधेपुरा से जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ डा. संतोष कुमार के प्रयास से सरकार को अपना आदेश वापस लेना पड़ा। अब पूर्व की भांति सभी अवकाश रहेगा। अमृता कुमारी, डॉ संतोष कुमार, शैलेश कुमार चौरसिया  ने बताया यह संघर्ष की जीत है। अब सरकार 5 सितंबर को राज्य के शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे।  जिलाध्यक्ष बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ मूल्य रणधीर कुमार ने बताया कि सरकार शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य कर्मी का दर्जा दे। मौके पर वंदना कुमारी, हीरा भारती, किरण भारती, कंचनमाला, उमा कुमारी, उषा कुमारी, सुनील चौरसिया, पुरुषोत्तम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आफताब आलम, संजीव सिंह, नवनीत कुमार, विनोद पासवान, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार, लवकेश कुमार, हरदेव मेहता आदि शिक्षकों ने बताया कि यह तो शिक्षकों का अधिकार है। सरकार जानबूझकर शिक्षकों को परेशान करना चाहता हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم