दुर्दांत अपराधी संजीव पासवान की गिरफ़्तारी पर संवाददाताओं को संबोधित करते एसपी राजेश कुमार।
सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के दुर्दांत अपराधी संजीव पासवान उर्फ दारा पे. चन्द्रदीप पासवान जो पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र सहरसा के द्वारा चिन्हित जिला के टॉप टेन श्रेणी का अपराधी है। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में टीम किया गया। इस टीम के द्वारा संजीव पासवान उर्फ दारा की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी। 20 अगस्त को सूचना मिली की ये ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के पीरनगर गए हुए है। इस बाबत एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उसके गिरफ्तारी के लिए जो टीम गठित की गई उसमें थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज जयप्रकाश चौधरी, थाना ग्वालपाड़ा एसआई विजय पासवान जिला बल के सिपाही सोनू कुमार, विकेश कुमार यादव, धर्मदेव कुमार, सुनील कुमार एवं टेक्निकल सेल के धीरेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए सटिक सूचना टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरनगर पंचायत भवन के पास पकड़ा गया। संजीव पासवान उर्फ दारा अन्तरजिला दुर्दांत अपराधकर्मी है। तथा इनका अपराध क्षेत्र पूर्णिया, अररिया सह आदि जिला भी रहा है। इन जिलों के कई थानों के कांडों में भी ये बाधित थे। इनका एक लंबा अपराधिक इतिहास भी है। इसके विरुद्ध अभि तक 19 कांडों का पता चला है। इनकी अपराधिक कई कांडों का भी पता लगाया जा रहा है। इसकी गिरफ्तारी कोशी क्षेत्र सहरसा पुलिस की बड़ी सफलता है। इसके उपर विभिन्न विभिन्न थानों में 19 संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।