मधेपुरा।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर की बैठक शंकरपुर प्रखंड के बरेली बाजार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार राम ने किया वहीं बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। मौके पर शिवकुमार ने बताया कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा गरीब संपर्क अभियान 26 अगस्त से शुरू होगा। जिसमें पार्टी संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संतोष कुमार मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, दलित अध्यक्ष राजेश मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अब बिहार में परिर्वतन होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि दलित व महादलित को उसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। जब से नितिश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए हैं, तब से बिहार में दलित महादलित पर अत्याचार बढ़ा है। उन्हेांने कहा कि अब दलित अपने अधिकार के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगी। अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरना पड़े तो उतरने का काम करेगी। बैठक में राजेश पासवान, मुनीलाल ऋषिदेव, मोतीलाल ऋषिदेव, अरुण ऋषिदेव, नंदकुमार राम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।