मधेपुरा।
रोटरी क्लब मधेपुरा के द्वारा हॉली क्रॉस स्कूल में वृक्षारोपण अभियान के परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी लोगों ने पौधारोपण करते हुए प्राकृतिक से जुड़ने का संदेश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण एक कार्य नहीं बल्कि भावना है, इसी सोच को वैश्विक बनाना है। तभी हमारी दुनिया बचेगी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले का क्लब है। यह सेक्युलर संगठन है जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस समय 32 हजार से अधिक रोटरी क्लब हैं जिसमें 13 लाख से अधिक लोग सदस्य हैं। क्लब का उद्देश्य मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्य करना है। सचिव विधान चंद्र ने कहा कि मिठाई बाजार से लेकर कॉमर्स कॉलेज तक सड़क निर्माण में सड़क के दोनों ओर के वृक्ष काट दिये गए हैं और अब तक इस क्षेत्र में वृक्षारोपण नहीं हो पाया है, जिससे राहगीरों, पैदल यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। रोटरी क्लब का लक्ष्य है कि पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु हजारो पेड़-पौधे लगाये जाने है। इसी लक्ष्य की शुरूआत आज 100 पौधे लगाकर की गयी है। मौके पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. अमित आनंद, डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. पीके मधुकर, डॉ. राकेश रौशन, दिनेश कृष्णा, मनोज कुमार, पूर्व मुखिया अनिल अनल समेत अन्य लोग मौजूद थे।