मधेपुरा।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पुने कहा कि छुट्टी रद्द करने के आदेश को अविलंब सरकार वापस लें अन्यथा हजारों शिक्षक आंदोलन करने को विवश होंगे। जिले के सभी संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि एवं सभी शिक्षकों आप सब अवगत है कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में वार्षिक अवकाश तालिका में निहित अवकाश रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, तीज, दूर्गा पूजा, दीपावली को रद्द करते हुए विभिन्न अवकाशों में कटौती भी की गई है जो विभाग के मनमानी व तुगलती फरमान है। शिक्षा विभाग के ऐसे आदेशों का बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ तीव्र भर्त्सना करती है। अवकाश तालिका में शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों को अपनाकर संशोधित करने के विरुद्ध में 31 अगस्त को जिले भर के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक सामूहिक रूप से निर्गत आदेश पत्र का प्रति जलाकर विरोध प्रकट करेंगे। इस हेतु सभी संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं से आग्रह है कि सभी अपने-अपने विद्यालय में शिक्षा विभाग के अवकाश रद्द वाले पत्र का प्रति दहन करना सुनिश्चित करेंगे।