जमीन विवाद को सुलझाने गया व्यक्ति हुआ घायल।

Dr.I C Bhagat
0





 सिंहेश्वर मधेपुरा


शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर 3 में जमीन विवाद को सुलझाने गए व्यक्ति के बीच मारपीट एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर 3 निवासी 60 वर्षीय शीतल मोदी ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे उनके भाई भगवान मोदी और भतीजा गजेंद्र मोदी के बीच घर बनाने को लेकर जमीन का विवाद था। जिसमें दोनों पक्ष आपस में  लड़ाई झगड़ा कर रहा था। जिसको सुलझाने गए  वही घायल ने बताया कि लड़ाई झगड़े और मारपीट को सुलझाने के गए। इस दौरान उनके साथ भी मारपीट हो गई। जिसमें वह घायल हो गया। घटना के बाद इसकी सूचना शंकरपुर पुलिस को दी गई और घायल व्यक्ति को शंकरपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद शंकरपुर पीएचसी अस्पताल ने घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा रेफर कर दिया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner