सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से सिंहेश्वर पुल ने तीन नशेड़ी को गिरफ्तार कि मद्य निषेध कानून के तहत उत्पात विभाग को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जजहट सबैला पंचायत स्थित सबैला वार्ड नंबर 9 निवासी विलाश यादव को अपने ही वार्ड में शराब पीकर हंगावंमा करने के दौरान पकड़ा। वही पटोरी पंचायत के रामपुर वार्ड नंबर 12 निवासी मो. नौशाद को थाना गेट से पुरव शराब के नशे में पाया गया। और सुखासन पंचायत के मीर टोला वार्ड नंबर 3 निवासी जय कुमार मेहता को शराब के नशे में पकड़ कर उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि तीनो शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे जिन्हें स्वास्थ परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
3 शराबी को गिरफ्तार कर मधधनिषेध विभाग को सौंपा।
अगस्त 04, 2023
0
Tags