सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 

सड़क दुर्घटना में घायल युवक 


कुमार वैभव की रिपोर्ट 


सिंहेश्वर मधेपुरा


चिकनी फुलकाहा सड़क पर जोगबनी के पास दो बाइक की ठोकर में एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 3 निवासी एमडी मुन्ना का 20 वर्षीय पुत्र अरमान ने बताया कि वह अपने किसी निजी काम को लेकर बाइक से लाल पट्टी से सिंहेश्वर के दुर्गा चौक जा रहा था। इस दौरान चिकनी फुलकहा सड़क में जोगबनी के आसपास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार से टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार अरमान नीचे गिरकर घायल हो गया। वही घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा ले गया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner