बाईक के अनियंत्रित होने से गिर कर घायल हुआ बाईक सवार
वैभव कुमार की रिपोर्ट
सिंहेश्वर मधेपुरा
दीना पट्टी चौक के समीप बाइक के अनियंत्रित होने से बाईक सवार सड़क पर जा गिरा। और घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना क्षेत्र के दीना पट्टी वार्ड नंबर 2 निवासी घायल चंदन यादव ने बताया कि वह अपने बाइक से किसी निजी काम को लेकर मधेपुरा से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान दीना पट्टी चौक के समीप सड़क जर्जर रहने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उठाकर सीधे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।