जाप नेता अनिल कुमार अनल ने मेडिकल कॉलेज में किया पुलिस कैंप खोलने की मांग

SONU KUMAR
0


मुखिया संघ की मांग को लेकर बिफरे जाप नेता सह पुर्व मुखिया अनिल अनल 


 मधेपुरा।

जाप नेता व पूर्व मुखिया अनिल कुमार अनल ने सीएम से मांग किया कि जब से जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज सिंहेश्वर मधेपुरा चालू हुआ है। तब से अभी तक एमआरआई, इको, टीएमटी समेत अन्य जांच की सुविधा शुरू नहीं हुआ है। श्री कुमार ने मेडिकल कालेज के पास के अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सीएम से मुख्यमंत्री जनता दरबार में पुलिस चौकी की भी मांग किया था। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज आजतक नशेड़ियों और मनचले युवकों का सेफ जोन बन गया है। जहां आसपास के ड्रग माफिया नये युवकों को इस लत का शिकार बना कर इस घंधे में धकेल रहा है। इस मामले प्रशासन का आज तक सख्त अभियान भी नहीं चला पाई है। उन्होंने कहा कि इस बाबत हमने सीएम से वहां पुलिस कैंप तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कानुनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गलत लोगों के जमावड़े के कारण मरीजों के परिजन भयभीत रहते हैं। जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया था। कि मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी शीघ्र बनेगा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर प्रिंसिपल और अधीक्षक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं अभी तक मेडिकल कॉलेज में न्यूरो, गैस्ट्रो विभाग शुरू नहीं होने पर सख्त एतराज जताया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner