जानकीनगर थाना द्वारा एक लूट कांड का किया गया सफल उदभेदन

संवाद सूत्र

जानकीनगर:-दिनांक-05.07.23 को मिर्चाईबाड़ी भित्ता टोला पोखर के पास अज्ञात तीन व्यक्ति के द्वारा हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से वसूला गया रूपया एवं मोबाइल, ब्लूटूथ आदि लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅ के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उदभेदन,अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी श्री हुलास कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य थानाध्यक्ष जानकीनगर पु0अ0नि0 महेश प्रसाद यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल नीतीश कुमार पिता-शम्भू यादव साकिन- वैशाठ वार्ड न0 9 थाना-कुमारखण्ड जिला मधेपुरा से लूटी गयी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने