वैभव कुमार की रिपोर्ट
सिंहेश्वर मधेपुरा
कुमारखंड में ओटो ने बाइक सवार को मारी ठोकर बाईक सवार घायल। मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज। जानकारी के अनुसार कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी पुर चंडी स्थान वार्ड नंबर 4 निवासी मो. निजाम का पुत्र संजूर आलम ने बताया की वह कुमारखंड चौक पर फल बेचने का काम करते है। आज वह अपने घर से बाइक लेकर अपने दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान कुमारखंड मुख्य सड़क पर जदिया से कुमारखंड की तरफ जा रही एक ऑटो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की वहा भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद लोगों ने उस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दिया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उठाकर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।