खेल दिवस पर श्री दुर्गा मध्य विद्यालय में खेलकूद का हुआ आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0


खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


 सिंहेश्वर मधेपुरा


महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना एवं डीएम विजय प्रकाश मीणा के निदेशानुसार  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में विश्व खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में घैलाढ प्रखंड अंतर्गत श्री दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ में  कबड्डी, बॉलीबॉल, रस्सी कूद, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं टीम को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

विजेता पुरस्कार के साथ छात्रा 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि खेलने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। बालिकाओं के खेल में जीत हासिल करने से उनमें जीतने की एक ललक तथा खुद का आत्मा विश्वास बढ़ता है। साथ ही वह अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होती है। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार,  प्रधानाध्यापक रोहित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा, अहिल्या कुमारी, शिक्षक अनिल कुमार, गौतम कुमार, आलोक कुमार, छात्रा रूपा कुमारी, अलका कुमारी, सीता कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, अंकिता कुमारी के साथ-साथ कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner