आंतरिक संसाधन, राजस्व, आपदा, बन्दोबस्त की समीक्षात्मक बैठक हुई

Dr.I C Bhagat
0

 

झल्लू बाबु सभागार में बैठक करते डीएम 


सिंहेश्वर मधेपुरा 


डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन, राजस्व, आपदा, बन्दोबस्त आदि की समीक्षात्मक बैठक झल्लू बाबू सभागार में बुलाई गई। बैठक में बताया गया कि आंतरिक संसाधन का वार्षिक लक्ष्य रूपये 45352.362 लाख के विरूद्ध कुल वसूली रूपये 13795.33 लाख हुआ है। जो वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध महज 30 प्रतिशत है। डीएम श्री मीणा ने इस मामले में सभी सीओ को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संसाधन की वसूली की जाय। डीएम श्री मीणा ने कहा कि विभिन्न मानकों के आधार पर तैयार की गई रैंकिंग में और सुधार लाने हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जाय। ऑनलाईन म्यूटेशन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभी तक कुल 3 लाख 4 हजार 410 आवेदन के विरूद्ध 1 लाख 31 हजार 52 मामले का निष्पादन किया जा चूका है। शेष को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। परिमार्जन के मामले में बताया गया कि 60 हजार से अधिक मामले का निष्पादन किया जा चूका है। जो लक्ष्य का 98.25 प्रतिशत है। जिले में 250 जल निकाय अतिक्रमण वाद मामले में 213 मामलों का निष्पादन किया जा चूका है। 37 मामले को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। डीएम श्री मीणा ने बताया कि रैन बसेरा 2 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 3820 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चूका है। शेष सर्वेक्षण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में भूमि संबंधी मामलों का निस्तारण प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार के माध्यम से किया जाता है। इसी क्रम में इस माह जिले में 56 बैठके हुई थी। जिसमें 39 मामलों में से 28 मामलों का निष्पादन किया गया। शेष को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि बन्दोबस्त अंतर्गत मधेपुरा जिला के कुल 116 मौजा में से 02 मौजा नगर निकाय क्षेत्र में अधिसूचित हो गया। शेष के लिए 6 विशेष सर्वेक्षण शिविर स्थापित किया गया है। 114 में किस्तवार पूर्ण है। 68 मौजा का खानापूरी पूर्ण है। 58 मौजों का एलपीएम वितरण हो गया है। 42 मौजा में प्रारूप प्रकाशन, 9 मौजा में लगान निर्धारित कर दिया गया है। और 4 मौजा में अंतिम प्रकाशन हुआ है। डीएम श्री मीणा ने बताया कि यह एक समयबद्ध प्रकिया है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी, कर्मी दंडित किए जाएंगे।


आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कोपरिया सभी कटाव वाले स्थलों पर निरोधात्मक कार्य कराएंगे। अंचलों में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र को समायोजन कराने हेतु निदेश दिया गया। समीक्षा के कम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मधेपुरा, सिंहेश्वर एवं शंकरपुर अंचलों में कटाव तथा जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर निरोधात्मक कार्य कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी अंचलों में पूर्व से निर्मित बाढ़ आश्रय स्थलों में अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यालय के संचालन कराने का निदेश दिया गया। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner