मधेपुरा।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन का एक दिवसीय इंस्टॉलेशन सह सीडीई कार्यक्रम का आयोजन 30 जुलाई को मधेपुरा स्थित सुमंगलम में आयोजित किया गया है। इस बाबत मधेपुरा आईडीए के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार व सचिव डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे बिहार के लगभग 150 से ज्यादा डेंटल डॉक्टर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिवप्रकाश कुमार व सचिव कुमार माधवेन्द्र भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में दौरान डेंटल चिकित्सा में आ रही चुनौती पर चर्चा होगी। उन्हेांने कहा कि वर्तमान समय में डेंटल पर काफी काम हो रहा हे। अब तो हमलोग इस क्षेत्र में नित्य नये प्रयोग हो रहे हैं। क्योंेकि डेंटल से जुड़ी बीमारी अब शरीर में होने वाली कई बीमारी का संकेत भी है।