वैभव कुमार
पूर्णिया जिले के बोराराही के समीप सड़क दुर्घटना में करबैली का एक युवक घायल हो गया। जिसका इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी अनुसार मधेपुरा जिला के कुमारखंड करबैली वार्ड नंबर 17 निवासी संजय यादव का पुत्र सुस्मित कुमार अपने बाईक से पुर्णिया जिला के बोराराही जा रहा था। उसी दौरान शाम करीब 7 बजे बोरारही के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल सुष्मित कुमार को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर में भर्ती कराया। जहां घायल लड़के का इलाज चल रहा है।